Home Entertainment प्रयागराज से आए गंगाजल से बंदियों ने किया स्नान

प्रयागराज से आए गंगाजल से बंदियों ने किया स्नान

0

महाकुंभ के महत्व पर डाला गया प्रकाश,स्नान कर चहके बंदी

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के गंगाजल से उपकारागार में निरुद्ध बंदियों को स्नान करा महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डाला गया। स्नान कर बंदियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ में विश्व भर से लोग अमृत स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। सरकार की पहल पर बंदियों को अमृत स्नान का लाभ दिलाने के लिए प्रयागराज से अमृत कलश में गंगाजल मंगाया गया। शुक्रवार को उपकारागार में निरुद्ध बंदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया। जेलर शिवमूरत सिंह ने बताया कि वर्तमान में उपकारागार में 284 बंदी निरुद्ध हैं। प्रयागराज से आए गंगाजल से बंदियों को स्नान कराया गया। गंगाजल से स्नान कर बंदी खासे खुश नजर आए। इस मौके पर डिप्टी जेलर सुशील कुमार, रामसिया पटेल, ब्रजेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version