Home CRIME NEWS हाथ ठेला में सेव बेचने वाला बुकी सट्टे के कारोबार का बन...

हाथ ठेला में सेव बेचने वाला बुकी सट्टे के कारोबार का बन बैठा माफिया

0

अकाउंटेंट की भूमिका अदा करने वाला सोनू सींघ बुकी की लिखा पढ़ी की करता है देखभाल

सट्टे के धंधे में करोड़ों की संपत्ति जोड़ बुकी खा रहा गुड के साथ सेव

सट्टे के कारोबारियों पर पुलिस कप्तान द्वारा कार्यवाही का जल्द चलाया जा सकता है हंटर

महोबा
क्रिकेट मैच में चैंपियन ट्राफी हो,लीग मैच हो या फिर आईपीएल,इन सबमे सट्टे का काला कारोबार किसी से छुपा नहीं है
सट्टे के काले कारोबार से नवयुवकों की जिंदगी में धन की लालच बढ़ गई है,जिससे नवयुवक कम समय में अधिक धन कमाने की लालसा में बर्बादी की ओर अग्रसर नजर आ रहे हैं,इससे पहले भी सट्टे के कारोबार में लिप्त कारोबारी कई नवयुवकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर चुके हैं। बड़े बुकियों की बात की जाए तो शहर में कई लोगो ने भले ही नवयुवकों की जिंदगी बर्बाद कर रखी हो लेकिन खुद की जिंदगी संवार भी ली है, बात की जाए तो एक बुकी शहर में विगत कई वर्षो से चर्चा का विषय बना हुआ है आम जनता का कहना है कि कभी हाथ ठेला धकेल कर पांच से दस रुपए में सेव बेचने वाला लोगो को सट्टा के कारोबार में उतारकर खुद करोड़पति बन बैठा है,जिसके ठाठ बाट कुछ अलग ही हो चुके है। बुद्धजीवी वर्ग युवाओं को इस दलदल से बाहर आने की नसीहत तो दे ही रहा है साथ ही ऐसे लोगो की संपत्ति की जांच की मांग भी उठा रहा है। आखिर कैसे हाथ ठेला में सेव बेचने वाला आज करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक बना बैठा है। बुद्धजीवी एक काल्पनिक नाम भी बताते है की यह खुद ही गुड के साथ सेव खाकर युवाओं को गर्त में धकेल कर अपार संपत्ति एकत्रित कर धनकुबेर बनने के सपने संजोता है,काले कारोबार की इस दुनिया में बाकायदा अकाउंटेंट भी अपनी जिम्मेदारी संभाल रहा है प्यारा से नाम सोनू नामक इस अकाउंटेंट के पीछे सींघ भी लगे हुए है , इंटेलिजेंस अगर जांच करे और संपत्ति का ब्यौरा मांगे तो काले कारोबार से एकत्रित की गई संपत्ति का काला सच भी बाहर आ जायेगा। क्रिकेट मैच की बात की जाए तो क्रिकेट मैच के हर ओवर की हर गेंद में सट्टेबाज लाखों रुपए का सट्टा लगा युवाओं को कंगाल कर खुद करोड़पति बनने के सपने संजोय बैठे हैं। अपराध के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाने वाले पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अपराध पर विराम लगाया गया है। जुआ सट्टा और मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त रोक लगाते हुए कार्यवाहियां भी की गई हैं,सटोरी स्थानीय पुलिस की कार्यवाही से अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं लेकिन बुद्धजीवी वर्ग अपराध पर लगाम लगने पर पुलिस अधीक्षक की जमकर सराहना करते भी नजर आ रहे हैं। बुद्धिजीवियों का कहना है कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में दखल दिया गया तो आगामी दिनों में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। फिलहाल बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप कर नवयुवकों को कंगाल कर हाथ ठेला लगा सेव बेचने वाले सटोरियों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई है।

Exit mobile version