Home Uncategorized फांसी के फंदे से लटकता मिला खेत की रखवाली कर रहे किसान...

फांसी के फंदे से लटकता मिला खेत की रखवाली कर रहे किसान का शव

0

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज की जाँच शुरू

कबरई/महोबा
संदिग्ध परिस्थितियों में खेत की रखवाली करने गए किसान का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटकाने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मामले का खुलासा करने की माँग उठाई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम परसहा निवासी 55 वर्षीय राजबहादुर वर्मा खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को किसान घर से खाना खाने के बाद खेत चला गया। रविवार को सुबह काफी देर तक जब किसान घर वापस न पहुंचा तो परिजन उसे देखने खेत पहुंचें जहां किसान का शव खेत में लगे पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां बताई जा रही हैं।

Exit mobile version