Home Uncategorized बाइक से घर लौट रहे मैकेनिक का अपहरण

बाइक से घर लौट रहे मैकेनिक का अपहरण

0

मारपीट कर मैकेनिक को अस्पताल के पास फेंका

गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

मामले की गहनता से जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
भाई के साथ बाइक में सवार होकर घर आ रहे मैकेनिक का कार सवार दबंग अपहरण कर ले गए। मैकेनिक के साथ मारपीट कर की गई बाद में रहस्यमय ढंग से बाइक सवार मैकेनिक को अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच पड़ताल में जुट गई है। शहर के हवेली  दरवाजा निवासी इम्तियाज पुत्र रफीक चरखारी बाईपास में स्थित मोटर साइकिल एजेंसी में मैकेनिक का काम करता है। गुरुवार को देर शाम वह एजेंसी से काम करने के बाद भाई माजिद के साथ बाइक से घर लौट रहा था। भाई ने बताया कि रास्ता में कार सवार दबंग आए और बाइक को ओवरटेक कर इम्तियाज के साथ मारपीट कर जबरन अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है मैकेनिक के साथ मारपीट करने के बाद एक बाइक सवार जिला अस्पताल के पास फेंककर फरार हो गया।  सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी हासिल की। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से छानबीन करने में जुट गई है। परिजनों ने पूर्व में हुए विवाद को लेकर घटना की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version