हाईस्कूल के 11766 और इंटरमीडिएट के 10552 छात्र होगें शमिल
रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बैठक में परीक्षा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं। जनपद में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 32 केंद्र बनाए गए हैं। हाई स्कूल के 11766 और इंटरमीडिएट में 10552 छात्र परीक्षा में सम्मलित होगें।
इन दिनों बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट केंद्रों में रैंप,फर्नीचर,सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं का धरातल पर निरीक्षण कर लें। जिला विद्यालय निरीक्षण राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी केंद्रों में वाइस रिकार्डिंग कैमरा लगवाए गए हैं जो जिला मुख्यालय सहित प्रदेश मुख्यालय से कनेक्ट है। बताया कि तीन दिन की रिकार्डिंग क्षमता के सिस्टम लगाए गए हैं। हाईस्कूल में 11766 और इंटरमीडिएट में 10552 छात्र पंजीकृत हैं। तीन जोनल, 9 सेक्टर और 32 स्टेथिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उत्तर पुस्तिकाएं स्ट्रांग रूम के डबल लॉक में सुरक्षित रखी गई हैं जहां कड़ी निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा। बताते चलें कि इस बार बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होना प्रस्तावित है।