Home Entertainment ब्यारजौ बजरंग क्लब ने पनवाडी़ को 76 रनों से दी करारी शिकस्त

ब्यारजौ बजरंग क्लब ने पनवाडी़ को 76 रनों से दी करारी शिकस्त

0

हाशमी क्लब पनवाड़ी ने राठ इलेवन को 5 विकेट से हराया

प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष अजयपाल राजपूत एवं कौनिया प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत ने फीता काटकर कराया  शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट

पनवाड़ी/महोबा
कस्बा स्थित नेहरू इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन ब्यारजौ बजरंग क्लब ने पनवाड़ी एवं हाशमी क्लब पनवाड़ी ने राठ इलेवन के खिलाफ जीत दर्ज की है। प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता अलीपुरा प्रधान प्रतिनिधि अजय रावत आशीष सोनी,हरिसिंह राजपूत,छोटू नायक,ईशु सक्सेना,शैलेंद्र महाराज,शैलेंद्र यादव,सुनील नायक के द्वारा भव्य अलीपुरा क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन कराया जा रहा है। अलीपुरा प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष अजयपाल राजपूत एवं कौनिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं टॉस करा कर मैच का शुभारंभ कराया तथा दूसरे मैच के मुख्य अतिथि डॉ पीडी महान एवं कमलापत राजपूत ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ कराया। पहला मैच पनवाडी़ बनाम ब्यारजौ के बीच खेला गया। ब्यारजो टीम ने 12 ओवर में 101 रन बनाएं,जवाब में पनवाड़ी टीम मात्र 25 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार ब्यारजो टीम ने 76 रन से मैच लिया। मैन ऑफ़ द मैच मनीष राजपूत को मिला । चौथे दिन के दूसरे एपीएल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में हाशमी क्लब बनाम राठ के बीच खेला गया। जिसमें राठ ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया जिसमें राठ ने पहले बैटिंग करते हुए बारह ओवर में 96 रन का विशाल स्कोर बनाया वहीं हाशमी क्लब पनवाडी़ को जीतने के लिए 97 रन का लक्ष्य निर्धारित किया,जिसमें हाशमी क्लब टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सहबाज हाशमी को मिला।  इस मौके पर पत्रकार वकील अहमद,संतोष कौशिक,सलमान खान,दिलीप निगम आदि मौजूद रहे।  आयोजन कर्ता अलीपुरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय रावत एवं पत्रकार मंडल ब्यूरो चीफ हरि सिंह राजपूत आदि समस्त टीम द्वारा आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

Exit mobile version