रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़
चरखारी/महोबा
विधानसभा क्षेत्र चरखारी से भाजपा विधायक के भतीजे और विधायक के भाई अखिल राजपूत के पुत्र ने महाकुम्भ प्रयागराज में संस्कृत के जटिल शब्दों के अक्षरतः स्पष्ट उच्चारण कर रावण रचित शिव ताण्डव ʺजटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम् मड्डमड्डमड्डमनिनादवड्डमर्वयं चकार चंडतांडवं तनोतु नः शिवः शिवमʺ को सहजता के साथ प्रस्तुत किया उससे कुम्भ में आए साधू-संतों के साथ श्रद्धालुओं भी तारीफ करते दिखाई दिए और कक्षा तीन में पढ़ने वाले बालक द्वारा सहजता के साथ प्रस्तुत किए जा रहे शिव ताण्डव के दौरान मां गंगा भी खुशी से हिलौरे मारती दिखाई दी। बताते चलें कि महाकुंभ के 39वें दिन एक ओर जहां करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी वहीं चरखारी विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत का परिवार भी आस्था की डुबकी लगाने संगम पहुंचा जहां तमाम वीआईपी,साधू सन्तों की मौजूदगी में नन्हें से बालक अनादि राजपूत ने शिव ताण्डव प्रस्तुत करते हुए वाहवाही लूटी। अनादि के दादा पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि अनादि ने कम उम्र ही कई श्लोक कंठस्थ किए हैं जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। गंगाघाट पर अनादि का शिव ताण्डव सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।