Home Uncategorized स्वरोजगार योजना के अंतर्गत किया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

स्वरोजगार योजना के अंतर्गत किया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0

रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
ब्लाक सभागार में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा वितरण विकास सहायता योजना अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें से स्वरोजगार करने के लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई। परिक्षेत्र  ग्रामोधोग अधिकारी श्रीमती रजिन्द्रर कौर ने महिलाओं से कहा कि घरेलू नुस्खे से भी रोजगार अपनाया जा सकता है।
जिला ग्रामोधोग अधिकारी हीरालाल,
बचत अधिकारी सीएल साहु ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़े वही रोजगार की नई पहल की जानकारी दी।
सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दीपक कुमार,आईटीआई अनुदेशक संदीप कुमार,सहायक प्रबंधक आर्यावर्त बैंक चरखारी शशांक रावत,एडीओ समाज कल्याण शेख नदीम,सोशल वर्कर सलीम अहमद ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना,मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना अंतर्गत नि:शुल्क टूल्स के वितरण ,उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजना ,उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा वितरण विकास सहायता योजना की जानकारी दी। इस मौके पर युवक,युवतियों ने रोजगार से सम्बंधित बिंदुओं पर परिचर्चा की। सचिव वीरपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version