Home Uncategorized यात्रियों को बीच रास्ते में ही दगा दे गई राठ रोडवेज डिपो...

यात्रियों को बीच रास्ते में ही दगा दे गई राठ रोडवेज डिपो की बस

0

पनवाडी़/महोबा
परिवहन डिपो की बस बीच रास्ते में खराब हो जाने से यात्रियों को गंतव्य तक जाने में दूसरी बस का सहारा लेना पड़ता है। मामला उस समय देखने को मिला कि मंगलवार की सुबह राठ की परिवहन डिपो की बस पनवाड़ी के बस स्टैंड के आगे बस का डीजल पंप फट जाने से बस ड्राइवर ने बस को आगे नहीं बढ़ाया जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राठ डिपो की बस सुबह लगभग 8:00 बजे राठ डिपो से चलकर पनवाड़ी की बस स्टैंड के आगे बस का डीजल पंप खराब हो जाने से बस आगे नहीं बढ़ सकी। जिससे बस में सवार यात्रियों को कंडक्टर ने यात्रियों को दूसरी बस में उनको अपने गंतव्य तक भेजना पड़ा जब बस ड्राइवर से पूछा गया तो बस ड्राइवर का कहना था कि बस का डीजल पंप फट गया है जिससे बस को रोकना पड़ा बस राठ से हरपालपुर जानी थी, फिर भी यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया है राठ डिपो में सूचना दे दी गई है मिस्त्री आने पर बस की खराबी चेक की जाएगी।

Exit mobile version