राष्ट्रीय कार्यकर्ता कार्यशाला की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

    0

    पृथक बुंदेलखंड राज्य आंदोलन को मिलेगी नई दिशा : तारा

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा
    आगामी 22 से 24 मार्च 2025 को झांसी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकर्ता कार्यशाला की तैयारियों को लेकर महोबा में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने की। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों के प्रशिक्षण को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई,जिससे आंदोलन को अधिक संगठित और प्रभावी बनाया जा सके। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने बैठक में कहा कि प्रशिक्षण से कार्य की गति बढ़ती है और सभी के अनुभवों से सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह कार्यशाला बुंदेलखंड राज्य आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और आंदोलनकारियों को रणनीतिक रूप से सशक्त बनाएगी। बैठक में क्षेत्रीय संयोजक प्रेम सागर ने भी अपने विचार रखते हुए कार्यशाला की महत्ता को रेखांकित किया। बैठक के दौरान जैविक कृषि अभियान के नीरज बाजपेई और पंकज तिवारी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कार्यकर्ता कार्यशाला में चित्रकूट धाम क्षेत्र, झांसी क्षेत्र और अंतर्वेद क्षेत्र के जिलों से बुंदेलखंडी स्वयंसेवकों की भागीदारी होगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य आंदोलनकारियों को प्रशिक्षित करना, एक संगठित रणनीति तैयार करना और बुंदेलखंड राज्य आंदोलन को नई दिशा देना है। राष्ट्रीय कार्यकर्ता कार्यशाला बुंदेलखंड के हक और हकूक की लड़ाई को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी।

    Exit mobile version