विरोध करने पर दंपत्ति से मारपीट करने का आरोप
हँगामे के बाद दोनों पक्षों को थाना लेकर पहुंची पुलिस
कबरई/महोबा
यूपी रोडवेज की बस में सवार यात्री को निर्धारित स्थान पर न उतारने को लेकर हुए विवाद के बाद बस कंडक्टर ने यात्री से अभद्रता कर दी। विरोध करने पर दंपत्ति से मारपीट करने का पीड़ित ने आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझाने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित यात्री के बस कंडक्टर के खिलाफ कार्यवाही की माँग पर अड़ने के बाद पुलिस बस सहित दोनों पक्षो को थाने ले जाकर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। तो वहीं दूसरी तरफ बस कंडक्टर ने यात्री पर अभद्रता एवं गाली गलौज कर बैग छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। कबरई क़स्बा के बाँदा तिराहे में कानपुर से चलकर महोबा आ रही यूपी रोडवेज की अनुबंधित बस संख्या यूपी-95-टी-9659 में हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बा से सवार होकर पत्नी उमाकांति और अपने दो मासूम बच्चों के साथ कबरई आ रहे ओमप्रकाश पुत्र रामगोपाल निवासी भरुआ सुमेरपुर ने कबरई कस्बा के निर्धारित स्थान पर बस रोकने के लिए कहा आरोप है कि जिस पर बस कंडक्टर द्वारा अभद्रता करते हुए बस को निर्धारित स्थान से 500 मीटर की दूरी पर जाकर खड़ा किया गया। आरोप है की जिसके बाद यात्री और बस कंडक्टर में कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई की बस कंडक्टर ने ओम प्रकाश को गाली गलौज देते हुए अभद्रता कर दी। पति से की जा रही अभद्रता देख पत्नी उमाकांति द्वारा विरोध किया गया जिसके बाद बस कंडक्टर आग बबूला हो गया और उसने गाली गलौज करते हुए दंपति के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि इतने पर भी बस कंडक्टर का मन नहीं भरा और उसने बस से मासूम बच्ची को नीचे फेंक दिया। जिसके बाद बस में सवार ओमप्रकाश आक्रोशित हो गया और दोनों में विवाद बढ़ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कबरई थाने की पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित यात्री ओमप्रकाश कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को थाने ले जाया गया और मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यूपी रोडवेज में बसों में तैनात स्टाफ द्वारा आएदिन यात्रियों के साथ अभद्रता करने के मामले सामने आते हैं शिकायतों के बाद कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। बस कंडक्टर ने यात्री पर बेवजह गाली गलौज कर अभद्रता करने एवं बैग छीनने के प्रयास का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है।