मजदूर संघ के बैनर तले एकत्रित हुए अभिभावकों ने ज्ञापन सौंपकर की मनमानी पर उतारू निजी विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की माँग
रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा
जनपद में निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमानी कर की जा रही आर्थिक लूट पर रोक लगाने की माँग को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले एकत्रित हुए अभिभावकों ने संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल कश्यप के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक लूट पर तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई है। अपर जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो गया है। बताया कि निजी स्कूलों में वर्ष 2018 के शासनादेश का पालन न कर अपनी मनमानी की जा रही है। शिक्षण संस्थान को लूट का तंत्र बना दिया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा एनसीईआरटी की पुस्तकों से शिक्षा न देकर निजी पुस्तकों से अध्ययन कराया जा रहा है। कहा कि मनमानी फीस की बसूली की जा रही है एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा निर्धारित की गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर किया जाता है। स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही आर्थिक लूट के कारण अभिभावक मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर हो रहे हैं। जनपद के सभी निजी स्कूलों में शासनादेश संख्या-196 / अरसठ-3-2020- 2041/2018 के आदेशानुसार कमेटी का गठन कर जांच कराने एवं शासन द्वारा जारी नियमावली का अविलम्ब पालन कराये जाने सहित निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों से अध्ययन कराया जाने एवं फीस व यूनिफॉर्म के लिए कार्यवाही की माँग उठाई है। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के मंत्री विनय प्रताप सिंह, जिला विस्तारक आशीष सिंह,सुरेश शुक्ला, राजकुमार बख्तियारपुरी,अखिलेश कुमार,पंकज,इजहार सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।