Home Uncategorized बांदा नौकरी से बर्खास्त होने चाहिए विधायिका पति पवन वर्मा, ट्रक छुड़वाने...

बांदा नौकरी से बर्खास्त होने चाहिए विधायिका पति पवन वर्मा, ट्रक छुड़वाने के लिए एसडीएम से की गुंडागर्दी

0
Oplus_131072

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सत्ताधारियों और उनके गुर्गों का बालू प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा है ये लोग बालू प्रेम में इतने अंधे हो जाते हैं कि अधिकारियों से भी अभद्रता करने में कोई गुरेज नहीं करते हैं ऐसा ही एक मामला जनपद के नरैनी विधानसभा से सामने आया है जहां नरैनी विधायिका ओम मणि वर्मा के पति पवन वर्मा ने एसडीएम की कार्रवाई में बाधा डालते हुए पकड़े गए बालू भरे ट्रैकों को छुड़वाने का दबाव डाला साथ ही घोर अभद्रता भी की इसके बाद विधायिका को एसडीएम से मिलकर मामला शांत कराना पड़ा। बड़ी बात यह है कि एसडीएम से अभद्रता करने वाले विधायिका के पति पवन वर्मा सरकारी कर्मचारी हैं और वर्तमान में अतर्रा तहसील में नियुक्त भी लेकिन सत्ता के नशे में डूबे तहसील के यह कर्मचारी अपने ही उच्च अधिकारी से गुंडागर्दी करने में नहीं चूके ऐसे कर्मचारियों को तो नौकरी से ही बर्खास्त कर देना चाहिए। विधायिका के पति पवन वर्मा का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी इनके खिलाफ कई मामले सामने आ चुके हैं जो सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं।

Oplus_131072

आपको बताते चले कि यही बालू प्रेम के चलते चित्रकूट धाम मंडल बांदा की लोकसभा की दो सीटें बीजेपी हार गई। भाजपा के पूर्व सांसद आरके पटेल पर भी बालू को लेकर कई आरोप लगते रहे हैं। जिसके चलते लोकसभा में उन्हें अपनी सीट गवानी पड़ी। वहीं हमने एसडीएम नरैनी सत्य प्रकाश से फोन पर मामले की जानकारी ली जिस पर उन्होंने बताया कि वह अवैध परिवहन कर रहे ट्रैकों पर कार्रवाई कर रहे थे तभी विधायिका ओम मणि वर्मा के पति पवन वर्मा अपने गुर्गों के साथ आए और ट्रक छुड़वाने का दबाव बनाने लगे इसी दौरान उन्होंने अभद्रता भी की इतना ही नहीं उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ गाली गलौज भी की इस दौरान वह ट्रक मौके से भाग गए इसके बाद वह थाने पहुंचे जहां पवन वर्मा ने माफी मांगी और भागे हुए ट्रैकों को वापस बुलाकर सुपुर्द किया एसडीएम सत्य प्रकाश ने बताया कि किसी प्रकार का कोई मुकदमा नहीं लिखाया गया है उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version