Home Uncategorized संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने से युवक घायल

संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने से युवक घायल

0

गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

खेत में शौचक्रिया करके निकलने के दौरान तीन युवकों पर लगाया गोली मारकर घायल करने का आरोप

चरखारी/महोबा
संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ में गोली लगने से युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा खून से लतपथ घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। गोली लगने से घायल हुए युवक ने तीन युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते गोली मारने का आरोप लगाया है।कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मझलवारा निवासी पवन रावत पुत्र घनश्याम उम्र 32 वर्ष चरखारी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक खेत में शौच क्रिया कर बाहर निकल रहा था तभी तीन लोगों ने अवैध तमंचे से फायर कर दिया। बचाव करने के दौरान तमंचे में हाथ लगने से गोली हाथ में लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घायल पवन रावत ने बताया पुरानी रंजिश के चलते शहर के रहने वाले एक नामजद और दो अज्ञात ने गोली मारकर घायल कर दिया है। कुछ दिनों पूर्व नामजद आरोपी से बहस हो गई थी जिस वजह से उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version