Home POLITICAL NEWS सपाइयों ने पीडीए चौपाल आयोजित कर एकजुटता पर दिया जोर

सपाइयों ने पीडीए चौपाल आयोजित कर एकजुटता पर दिया जोर

0

रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा
चुनाव नहीं है फिर भी पीडीए पंचायत लेकर आपके गांव – गांव आना पड़ रहा है उसका कारण है कि हमारे संविधान का अधिकार हम लोगों से छीना जा रहा है।यह बात विधानसभा चरखारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुढ़ारी में पीडीए पंचायत के  आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने कही है। जैतपुर ब्लाक के मुढ़ारी ग्राम में इंजीनियर करन सिंह राजपूत द्वारा आयोजित पीडीए पंचायत में मुख्य अतिथि महेश कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए समाज का सम्मान करती है और उनके हक के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ध्वस्त कानून व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार फेल रही है। उन्होंने कहा कि जनता इन सभी समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। समाज के उत्थान और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट रहने की जरूरत है। वरिष्ठ नेता इंजीनियर करन सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करने का अब समय आ गया है। सभी दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों को एक जुट रहकर पीडीए की समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। इसके अलावा जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अजयराज यादव, रामजीवन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्राण सिंह यादव, महेश प्रसाद निषाद, अय्यूब कुरैशी, जगदीश राजपूत, ग्राम प्रधान पूरनलाल रैकवार आदि लोगों ने सम्बोधन किया। इस पंचायत सभा में सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव , कुमभकरण यादव,चांद मऊरानीपुर,विजय यादव सैफई,राकेश श्रीवास झांसी,लवकेश राजपूत महोबा,  अय्यूब कुरैशी पनवाड़ी,शिवपाल सिंह पूर्व  ब्लाक प्रमुख चरखारी,आल्हा गायक  बंशगोपाल यादव,राम जीवन यादव, अखिलेश यादव,जगदीश प्रजापति आदि सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इसके पूर्व कुलपहाड़ नगर के एक गेस्ट हाउस में भी आयोजित पीडीए पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित होकर लोगों को सम्बोधन किया था। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रणधीर सिंह यादव ने किया।

Exit mobile version