स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर उठाई व्यवस्थाएं सुधारने की माँग
जिलाधिकारी को सौंपा 05 सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की माँग का ज्ञापन
रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा
जनपद में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन देखने को मिला है सपाईयों ने पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी योगेश यादव योगी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग का ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंप समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग उठाई है। स्वास्थ्य मंत्री को भेजे ज्ञापन में सपाईयों ने बताया है कि चिकित्सालयों में पद के सापेक्ष कर्मचारी ना होने के कारण देखा गया है की वार्ड ब्याय,वार्ड आया,स्वीपर मरीजों को इंजेक्शन,बोतल,सिरिंज लगा रहे हैं।जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। बताया कि शासन की रोक के बाबजूद डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जबकि अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र खुला है इसके बावजूद भी डॉक्टर अपने निजी स्वार्थ के लिए बाहर की दवाइयां लिखकर मरीज का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। बताया कि सरकारी आवासों में प्राइवेट प्रैक्टिस करके मरीजों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं। बताया कि महिला चिकित्सालय में रुपयों की मांग पूर्ति न कर पाने वाली महिलाओं को जटिल समस्या,संसाधनों की कमी का हवाला देकर बाहर रेफर कर दिया जाता है,चिकित्सालय में महिला वार्ड,बच्चा वार्ड,पुरुष वार्ड,सर्जिकल वार्ड में 24 घंटे और सातों दिन डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की माँग उठाई है एवं चिकित्सालयों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग सपाईयों ने उठाई है। बताया कि चिकित्सालय में सफाई,विद्युत,पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं खराब है हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि विद्युत सप्लाई बंद होने पर मरीजों का इलाज मोबाइल की रोशनी से किया गया एवं एक वृद्ध पिता अपनी पुत्री के इलाज के लिए जब रो पड़ा तब डॉक्टर द्वारा बाहर की महंगी दवाइयां लिख दी गई मजबूरन कर्ज लेकर वृद्ध पिता ने पुत्री का इलाज कराया। सपाईयों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग उठाई है। इस दौरान योगेश यादव योगी,बृजेश यादव,गुलजार अहमद,यासीन,राजकुमार वर्मा एडवोकेट,शिवम सेन,नरेश यादव,सागर यादव,रोशन कुशवाहा,दीपक यादव,महेश कुमार एडवोकेट,खेमचंद ओमरे,सौरभ साहू एडवोकेट,धर्मेंद्र कुमार अतरौलिया सहित दर्जन सपाई मौजूद रहे।