Home Uncategorized सपाइयों ने शहर के टिकरीपुरा मुहाल में लगाई पीडीए चौपाल

सपाइयों ने शहर के टिकरीपुरा मुहाल में लगाई पीडीए चौपाल

0

महोबा
शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा शहर के टिकरीपुरा मुहल्ला में पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा भाजपा की नीतियों को समाज विरोधी बताया गया। राष्ट्रीय सचिव जीतू यादव बागी के नेतृत्व में लगाई पीडीए चौपाल में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा भाजपा जन विरोधी संविधान विरोधी है पीडीए ही भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटा सकती है। भाजपा लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लड़ती बल्कि चुनाव जीतने के लिए शासन प्रशासन का दुरुपयोग करती है। तरह-तरह की साजिशे व हथकंडे अपनाती है। सांसद प्रतिनिधि प्रेम विश्वकर्मा ने कहा भाजपा के लोग अंग्रेजो की विचारधारा से ग्रसित हैँ,शासन करने के बाद भी जिस तरह अंग्रेज भारतीयों को कभी अपना नहीं माने उसी तरह भाजपा भी लूटने के साथ दलित पिछड़ा शोषित समाज और आदिवासियों को अपना नहीं मानती। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित यादव रूद्र ने कहा भाजपा सरकार चिकित्सा,शिक्षा,महंगाई,रोजगार,भ्रष्टाचार पर बात नहीं करना चाह रही,
केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार झूठा प्रचार को ही विकास समझ रही है। चौपाल के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष बाबू मंसूरी,नगर अध्यक्ष रोशन अली छोटे मियां,शाहिद अली राजू,ताहिरउद्दीन सिद्दीकी, संतोष साहू,जितेंद्र चौरसिया, यश चौरसिया,आशीष यादव आदि दर्जनों मौजूद सपाई मौजूद रहे।

Exit mobile version