दस्तावेजों की नकल में निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा शुल्क लेने का आरोप
डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की जाँच कर कार्यवाही की माँग
महोबा
मुख्यालय स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में तैनात कर्मियों पर दस्तावेजों की नकल में निर्धारित शुल्क से आधिक शुल्क लेने का आरोप लगा है। जिला अधिवक्ता समिति के पूर्व महामंत्री ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भेज जाँच कर कार्यवाही की माँग उठाई है। मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में पूर्व महामंत्री ने आरोप लगाया है कि सब रजिस्टार कार्यालय में रजिस्टर्ड सम्पादित दस्तावेजों की नकल सरकारी निर्धारित शुल्क की जो रशीद दी जाती है,उसके सापेक्ष 10 गुना तक अधिक पैसा लेकर ही नकल जारी की जा रही है। बताया कि बुंदेलखंड सबसे अधिक आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र है जिसमें महोबा जनपद सबसे निचले पायदान पर है। विभिन्न वादों में प्रमाणित नकल अभिलेखों की जरूरत पड़ती रहती है। पूर्व महामंत्री ने कहा है कि सरकार की भी मंशा है सस्ता और सुलभ न्याय मिले पर आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अभी न्याय पाने से वंचित हो रहे हैं। आम जन को सुलभ और सस्ता न्याय मिले उसके लिए महोबा सब रजिस्टार आफिस से अभिलेखों की नकल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क पर ही समय सीमा के अंदर जारी करने के स्पष्ट निर्देश कार्यालय सब रजिस्टार महोबा को जारी करने की मांग उठाई है।