Home Uncategorized समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

0

छोटी-छोटी शिकायतों का गांव स्तर पर हो निस्तारण

समय सीमा पर शिकायतों को हो निस्तारण

कबरई/महोबा
समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
 चित्रकूटधाम मंडल के मंडलायुक्त अजीत कुमार शनिवार को थाना कबरई में आयोजित समाधान दिवस में शिरकत करने पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह,अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतों को सुना। कहा कि राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें धरातल पर शिकायतों की जांच कर शिकायतों का निस्तारण कराएं। पिछले समाधान दिवस में दर्ज मामलों के निस्तारण के बारे में जानकारी हासिल की। कहा कि गांव स्तर की  समस्याओं को गांव स्तर पर निस्तारण कराने की व्यवस्था की जाए जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़ा।

Exit mobile version