महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की यादगार विदाई हेतु पुलिस कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षक वासुदेव दुबे एवं मुख्य आरक्षी सशस्त्र मुन्ना लाल आदि पुलिसकर्मियों को उनके परिवारीजनों की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह, शॉल, उपहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा पुलिस सेवा में रहते हुये उनके द्वारा की गयी विभिन्न सराहनीय सेवाओं को याद करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य, सुखमय जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ भावुक विदाई दी गयी। विदाई समारोह के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे,प्रधान लिपिक शशि तोमर,पीआरओ अरविन्द सिंह गौर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।