Home Uncategorized अपर जिलाधिकारी ने जूस पिलाकर ख़त्म कराया किसानों का अनशन

अपर जिलाधिकारी ने जूस पिलाकर ख़त्म कराया किसानों का अनशन

0

मूंगफली खरीद केन्द्र में धांधली का आरोप लगा जाँच कर कार्यवाही की माँग को लेकर विगत 28 जनवरी से चल रहा था किसानों का अनशन

रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा
अकौना खरीद केंद्र में एक सप्ताह से बैठे अनशनकारी को अपर जिलाधिकारी द्वारा अश्वासन देकर जूस पिलाकर समाप्त करा दिया है।
      बताते चलें कि अकौना खरीद केंद्र में मूंगफली खरीद को लेकर किए गए गड़बड़झाला को देखते हुए जय जवान जय किसान संगठन के बैनर तले किसान रामपाल भगत जी 28 जनवरी 2025 को आमरण अनशन पर बैठ गए थे। जिनके समर्थन में संगठन के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान उनका साथ दे रहे थे। प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा कई बार प्रयास किया गया, लेकिन किसानों ने अनशन समाप्त नहीं किया। जिसको लेकर प्रशासनिक आला अधिकारियों के आदेश पर केन्द्र प्रभारी एवं सचिव के खिलाफ अजनर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अनशन पर डटे रहे। स्वास्थ्य टीम द्वारा समय समय पर अनशनकारी की जांच करते रहे। इसी बीच बीते दिन सोमवार को अनशनकारी भगत जी की तबियत बिगड़ जाने पर तहसीलदार द्वारा सीएचसी कुलपहाड़ में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। लेकिन उनके स्वास्थ्य ठीक होने पर वह पुनः अकौना जाकर फिर अनशन पर बैठ गए। जिस पर अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी शिशिर कुमार के साथ एआर विपरण अधिकारी, उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद, तहसीलदार पुष्पक, नायब तहसीलदार मुकुल कुमार आदि अनशन स्थल पर पहुंचे। अपर जिलाधिकारी ने किसानों को समझाते हुए कहा कि मेरे माध्यम से आपकी मांग के अनुसार प्रबन्धक निदेशक पीसीओ लखनऊ को पत्र भेजकर खरीद लिमिट बढ़ाने की मांग की है। और कहा कि जिन किसानों की 6 आर नहीं मिली है, उनके रजिस्टर में दर्ज किसानों को 6 आर दिलाई जाएगी। मूंगफली खरीद फरोख्त में किए गए गड़बड़झाला की जांच कराई जाएगी। इन सभी बातों पर अपर जिलाधिकारी ने अश्वासन देकर अनशनकारी भगत जी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करा दिया है। इस अवसर पर इंजीनियर करन सिंह राजपूत वरिष्ठ सपा नेता, राजेश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, किसान ओमप्रकाश, अध्यक्ष गुलाब राजपूत, सूरज प्रसाद, कमलापति, पवन राजपूत, लाव दीवान आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version