विद्युत शिविर लगाकर ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण करा कर उपभोक्ताओं को दिया लाभ
रिपोर्ट-अभिषेक कुमार
अजनर/महोबा
कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत उपकेंद्र अजनर में मेगा कैंप का आयोजन कर ओटीएस योजना के तहत बकाएदार उपभोक्ताओं को लाभ देने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया। इस दौरान 56 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जबकि 21 उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कर 24 000 रुपए का राजस्व जमा कराया गया। इस दौरान अवर अभियंता हरगोविंद,अवर अभियंता जयवीर,अवर अभियंता गोपाल जी,टी-जी-टू रजत बाबू, लाइनमैन प्रहलाद यादव,देवेंद्र,बाबूलाल,भागचंद,भानसिंह,महेंद्र, हेल्पर जय किशन, कौशल सिंह,मीटर रीडर अशोक कुमार,विपिन कुमार आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।