महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एसपी ने किया मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन का भ्रमण/निरीक्षण
रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ महाकुम्भ- 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को सुरक्षा व सतर्कता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में रेलवे स्टेशन मास्टर महोबा,थाना प्रभारी जीआरपी महोबा व आरपीएफ के अधिकारियों से वार्ता कर ट्रेनों के आवागमन सहित ट्रेनों,स्टेशन परिसर एवं होल्डिंग एरिया में सुरक्षा के सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी प्रबन्ध किये जाने हेतु जनपदीय पुलिस प्रशासन से अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया है।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महोबा अर्जुन सिंह व पीआरओ/प्रभारी मीडिया सेल अरविन्द सिंह गौर,थानाध्यक्ष जीआरपी, यातायात प्रभारी एवं कोतवाली नगर महोबा के सभी चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।