Home Uncategorized चरखारी नगर पालिका बोर्ड बैठक संपन्न

चरखारी नगर पालिका बोर्ड बैठक संपन्न

0

रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
नगर पालिका सभागार में अध्यक्ष मंजू कुशवाहा की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी अमरजीत की मौजूदगी में नगर पालिका बोर्ड की बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक अधिशासी अधिकारी अमरजीत की पहली बोर्ड बैठक थी, जिसमें सभी सभासदों ने नगर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। वरिष्ठ लेखा लिपिक ने अय्यूब खान ने नवंबर और दिसंबर 2024 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और सरकारी पत्रों पर विचार-विमर्श के लिए पेश किए, बैठक में सभासद सुरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रस्ताव रखा कि नगर पालिका बोर्ड की बैठक प्रत्येक माह होनी चाहिए, जबकि अभी अधिकतर नगर पालिकाओं में यह बैठक छह महीने में एक बार होती है।
सभासद मुस्तफा खान ने नगर में हो रहे अनावश्यक अतिक्रमण को हटाने की मांग रखी। बैठक में नगर के विकास कार्यों को गति देने और समस्याओं के समाधान पर विचार किया गया।
इस अवसर पर सभासद राम महाराज, शैलेंद्र तिवारी, सद्दाम हुसैन, रामसेवक, हरिहर, मोहम्मद सरफराज, करामत बेग, पियूष खरे,नरेश कुमार, गीता देवी, पुष्पा देवी, सहित समस्त सभासद उपस्थित रहे।

Exit mobile version