Home Uncategorized जिला अस्पताल परिसर में टैक्सी चालकों की धमाचौकड़ी

जिला अस्पताल परिसर में टैक्सी चालकों की धमाचौकड़ी

0

अस्पताल परिसर स्थित मोर्चेरी के पास ऑटो खड़े कर ऑटो स्टैंड की तरह कर रहे प्रयोग

सड़क में आड़े तिरछे ऑटो खड़े कर यातायात पुलिस को चुनौती दे रहे ऑटो चालक

यातायात पुलिस में तैनात कर्मियों की लापरवाही के चलते आएदिन जाम के जाम से जूझने को मजबूर हो रहे शहरवासी

अस्पताल परिसर में खड़े एवं सड़क पर आड़े तिरछे खड़े ऑटो

महोबा
यातायात पुलिस में तैनात कर्मियों की लापरवाही के चलते ऑटो चालकों के हौसले बुलंद है जिसके चलते बेपरवाह ऑटो चालक अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी के पास अघोषित ऑटो स्टैंड बनाकर ऑटो खड़े करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बेपरवाह ऑटो चालक सड़क में आड़े-तिरछे ऑटो खड़े कर यातायात पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी के चलते आएदिन राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिला अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी के पास खड़े ऑटो अस्पताल की मोर्चरी में रखे शवों को औने-पौने दामों में मोर्चरी से पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर पीड़ित परिवारों का आर्थिक शोषण करते नजर आते हैं। अस्पताल परिसर के अंदर ऑटो खड़े होने से शव का पंचनामा भरने आए पुलिसकर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते कई बार पीड़ित परिवार और ऑटो चालकों के बीच झड़प तक हो जाती है। बावजूद इसके इन ऑटो चालकों के द्वारा अवैध तरीके से अघोषित ऑटो स्टैंड की तरह मोर्चरी के पास स्थित एरिया का प्रयोग किया जा रहा है एवं सड़क में ऑटो खड़े कर यातायात नियमों की धज्जियां ही नहीं उड़ाई जा रही बल्कि प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल से सवारियां ना भरकर शहर के व्ययस्तम इलाकों में से एक चूड़ी वाली गली में ऑटो खड़ी कर श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को जबरन ऑटो में बैठाकर नियमों को मुंह चिढ़ाया जा रहा है। जिसके चलते आम जनमानस में यातायात पुलिस के प्रति आक्रोश पनपता दिखाई पड़ रहा है, बुद्धिजीवियों ने यातायात प्रभारी से ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

Exit mobile version