Home Uncategorized परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी के सदस्यों ने बिखरने से बचाया परिवार

परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी के सदस्यों ने बिखरने से बचाया परिवार

0

महोबा

महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन पर पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में परिवार परामर्श केन्द्र कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी महिला थाना सुषमा चौधरी की अध्यक्षता में समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया,जिसमें पति-पत्नी के 10 ऐसे जोड़े जिनके बीच पारस्परिक परिवारिक विवाद चल रहा था,उनकी काउंसिलिंग की गयी एवं उनके मध्य संबंधित समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं की काउंसिलिंग/परामर्श कर उनकी समस्याओं को सुलझाया गया जिसके परिणाम स्वरुप पति-पत्नी का एक जोड़ा आपस में एक साथ रहने के लिए राजी हुआ, शेष को अगली तिथि में बुलाया गया है, जनपद पुलिस एवं परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों के द्वारा किये गये सफल प्रयासों की सभी के परिवारीजनों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। परिवार परामर्श के दौरान महिला कांस्टेबल रेखा देवी,महिला कांस्टेबल विभा सहित परिवार परामर्श कमेटी से काउंसलर नीतू पालीवाल,अंशु शिवहरे,रामजी गुप्ता,शिवकुमार गोस्वामी,मो. हनीफ आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी रही।

Exit mobile version