Home Uncategorized दिव्यांगों ने हाथ में कटोरा लेकर हारमोनियम बजा उठाई दिव्यांग अधिकार अधिनियम...

दिव्यांगों ने हाथ में कटोरा लेकर हारमोनियम बजा उठाई दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 लागू करने की मांग

0

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा 11 सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग का ज्ञापन

रिपोर्ट-इमामी खाँ

महोबा
विकलांग कल्याण समिति के बैनर तले एकत्रित हुए दिव्यांगजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हाथ में कटोरा लेकर हारमोनियम की धुन पर प्रदर्शन कर दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 लागू करने सहित 11 सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग उठाई है। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भारती के नेतृत्व में एकत्रित हुए दिव्यांगजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 लागू करने सहित 11 सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर हाथों में कटोरा लेकर हारमोनियम की धुन पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में दिव्यांगजनों ने मांग उठाई है कि आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 10% किया जाए विकलांग,विधवा एवं वृद्धा पेंशन ₹5000 प्रतिमाह एवं दिव्यांगों को दस हजार के लोन को बढ़ाकर ब्याज रहित 2 लाख का लोन किया जाए। दिव्यांगों को यात्रा हेतु रेलवे मंडल से रेलवे पास बंद किए जाएं जंक्शन रेलवे से पास बनाने के आदेश जारी करने की मांग की गई है। दिव्यांगजनों ने विधवाओं को ब्याज रहित लोन देने,रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने से पहले विकलांग डिब्बे की सूचना,विकलांग कल्याण समिति कार्यालय एवं आश्रम हेतु जमीन उपलब्ध कराने,कुष्ठ रोग ग्रसित दिव्यांगों को ₹6000 प्रतिमाह पेंशन,विकलांग एवं विधवाओं के बिजली और पानी के बिल माफ किए जाने या फ्री बिजली पानी उपलब्ध कराए जाने विकलांग एवं विधवाओं के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने सहित दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 लागू किए जाने की मांग उठाई है। इस दौरान काजल वर्मा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, बच्चा लाल जिलाध्यक्ष,जिला सचिव भूरा,अरविंद,काशी प्रसाद,कामता,कृष्णकांत,हेमराज,कालका प्रसाद,निर्दोष कुमार आदि दिव्यांगजन मौजूद रहे।

Exit mobile version