जिला महिला अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही
कागजी खानापूर्ति कर की जा रही मनमानी
महोबा
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले महिला जिला अस्पताल में महिला रेडियोलॉजिस्ट लंबे समय से अनुपस्थित चल रही हैं,जबकि स्टाफ नर्स ज्वाइन करने के बाद से गायब है स्टाफ नर्स के स्थान पर अटैच की गई महिला कर्मी के द्वारा हस्ताक्षर कर कागजी खानापूर्ति की जा रही है।
महिला जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। विगत वर्ष महिला रेडियोलॉजिस्ट पूजा धूरिया की तैनाती की गई मगर यह महिला कर्मी के लंबे समय से गायब होने के कारण गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल के रेडियोलोजिस्ट डॉ सुरेश कुमार को अल्ट्रासाउंड कराने में लगाया गया है जो सप्ताह में तीन दिन महिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे है। कुछ दिन सीसीएल के बाद मेडिकल स्वीकृत कर कागजी कोरम पूरा करने का काम किया जा रहा है। एक अन्य स्टाफ नर्स गीता देवी लंबे समय से अनुपस्थित होने के कारण सीएमओ कार्यालय से जिला महिला अस्पताल में अटैच की गई महिला स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा हस्ताक्षर कर कागजी कोरम पूरा कर ड्यूटी की जा रही है। डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पताल में इस प्रकार की लापरवाही से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। समाजसेवी मनीष तिवारी ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग उठाई है। सीएमएस आर के चौरिहा ऐसी जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।