Home Uncategorized पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार पर दिखी सचिव की सख्ती

पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार पर दिखी सचिव की सख्ती

0

बैनर लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

लाभार्थी चयन के लिए किसी को न दें पैसा : ग्राम पंचायत अधिकारी

चरखारी/महोबा
जनपद के चरखारी ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। ब्लॉक में तैनात सचिव रमेश गुप्ता ने ग्रामीणों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की सलाह दी है। सचिव ने ग्राम अस्थौन, अकठौहा और बम्हौरी बेलदारन में बैनर लगवाकर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थी चयन के लिए किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है। योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को आवास मिलेगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चरखारी ब्लॉक और शहरी क्षेत्र से योजना में चयनित लाभार्थियों से अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि योजना में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version