Home Uncategorized प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया वार्षिकोत्सव

प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया वार्षिकोत्सव

0

श्रीनगर/महोबा
ग्राम पंचायत पवा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों को विशेष आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों को महोबा सेवाकेंद्र से बीके साधना बहन ने गीत के माध्यम से परमात्म स्मरण कराया और शुद्ध विचार  एवं श्रेष्ठ संस्कारों के निर्माण करने हेतु सभी को शिव संदेश दिया। बीके हरिकृष्ण ने स्कूल के बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि आज के समय में हमारा मन इसलिए भटकता है क्योंकि मन को व्यर्थ बातों ओर विचारों से भर लेते हैं इसलिए अपने मन को एकाग्र करने के लिए अच्छा सुनना, बोलना, और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा,बलवान सेन जिला पंचायत सदस्य, प्रशांत कुमार गुप्ता अध्यक्ष पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन महोबा,अवधेश मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना श्रीनगर,सी एल साहू,उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह एवं ग्राम प्रधान हरिओम आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version