राजस्व टीम व मंदिर कर्मचारियों के साथ मंदिर सम्पत्ति का भी लिया जायजा
रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़
चरखारी/महोबा
रायनपुर तिराहा पर सड़क पटरी पर बेतरतीब लगने वाली दुकानों तथा वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी को देखते हुए एसडीएम चरखारी डॉ प्रदीप कुमार ने सड़क पटरी की दुकानों को हटवाते हुए पुनरावृत्ति करने पर चेतावनी दी है साथ ही रायनपुर मंदिर ट्रस्ट की सम्पत्ति दुकानों,मकानों आदि का निरीक्षण व सत्यापन भी राजस्व व मंदिर कर्मचारी टीम के साथ किया। रायनपुर तिराहा सर्वाधिक भीड़भाड़ का क्षेत्र है जहां महोबा-मुस्करा मार्ग पर स्थित होने के कारण भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है,लेकिन मण्डी तिराहा से लेकर टाकीज तिराहा तक सड़क पटरी पर फैली दुकानों और दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को लेकर राजस्व प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। एसडीएम चरखारी डॉ प्रदीप कुमार,नायब तहसीलदार,लेखपाल सदर लक्ष्मण,थानाध्यक्ष चरखारी प्रवीण कुमार सिंह ने सड़क पटरी पर किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए पुनः सड़क पटरी पर दुकानें लगाने पर सख्त चेतावनी जारी की है। निर्धारित स्थलों निजी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के अलावा टीन शेड आदि लगाकर भी अतिक्रमण पाए जाने पर ई.ओ. नगर पालिका अमरजीत ने दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर आर्थिक दण्ड वसूले जाने के निर्देश दिए। सड़क पटरी के अतिक्रमण के साथ ही मंदिर रायनपुर के मकानों,दुकानों,टीनशेड का निरीक्षण किया तथा अवैध कब्जाधारकों व अवैध रूप से मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वालों को भी मंदिर की जमीन खाली करने के निर्देश दिए हैं।