खनिज परिवहन में लगे वाहनों की हो रही सघन जांच
विभाग की कार्रवाई से खनन कारोबारियों में मचा हड़कम्प
रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा
बिना प्रपत्र के खनिज परिवहन करने के मामले में विभाग ने ट्रक स्वामी सहित क्रेशर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विभाग की सख्ती से अवैध खनिज परिवहन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। खनिज निरीक्षक एजाज अहमद ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 फरवरी को रात्रि में कानपुर रोड़ में ट्रक की जांच की गई तो ट्रक चालक प्रपत्र न दिखा सका। ट्रक में 33 एमथ्री स्टोन डस्ट था। चालक ने अपना नाम विकास यादव निवासी बिठौरा थाना रामनगर जिला बाराबंकी बताया। चालक ने चिश्ती स्टोन क्रेशर से डस्ट लोड करने की जानकारी दी। खनिज चोरी का मामला उजागर होने पर खनिज निरीक्षक के द्वारा ट्रक को मंडी में खड़ा कराते हुए चालक सहित वाहन स्वामी यालीनी ट्रेडर्स निवासी बाराबंकी और क्रेशर स्वामी चिश्ती स्टोन क्रेशर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। खनिज निरीक्षक का कहना है कि खनिज परिवहन में लगे वाहनों की लगातार जांच की जा रही है।