बस सवार होकर मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी पीड़िता
बस सवार होकर मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी पीड़िता
रोडवेज बस स्टेण्ड में शातिर चोर घटना को अंजाम देकर हुए फरार
पीड़िता की तहरीर के आधार पर जाँच में जुटी पुलिस
महोबा
शातिर चोरों ने मासूम बच्चों और छोटे भाई के साथ मायके से ससुराल जाने के लिए मुख्यालय स्थित सरकारी रोडवेज़ बस स्टेण्ड में खड़ी बस में सवार हुई विवाहिता के बैग से लाखों रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए और मौक़े से फरार हो गए। बैग खुला देख विवाहिता के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की गहनता से जाँच पड़ताल में जुट गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में सीमावर्ती हमीरपुर जिले के मझगवाँ कस्बा निवासी आशीष की पत्नी दीपा कुशवाहा शहर के फतेहपुर बजरिया स्थित मायके से अपने दो बच्चों और छोटे भाई मनोज कुशवाहा के साथ ससुराल वापस जाने के लिए हमीरपुर जिले के राठ जाने वाली राठ डिपो की बस संख्या यूपी-95-टी-8098 में बैठ गई और बैग बस के अंदर रख दिया थोड़ी देर बाद जब बैग में नजर पड़ी तो बैग का ताला लगा था जबकि बैग की चैन खुली पड़ी थी और उसके अंदर रखे जेवरात गायब थे.बैग फटा देख विवाहिता के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि पिछले माह शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके आई थी आज जब रोडवेज बस स्टैंड से राठ डिपो की बस संख्या यूपी-95-टी-8098 में लगभग ढाई बजे बैठ गई कुछ देर बाद देखा तो बैग जो ड्राइवर के बगल में रखा हुआ था उसकी चेन खुली पड़ी है बैग को खोलकर देखा गया तो बैग से लाखों रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात गायब थे पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की गुहार लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।