महाकुम्भ में स्नान कर मिनी बस में सवार होकर वापस जा रहे थे सभी श्रद्धालु
अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे में किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस
रिपोर्ट-अश्विनी पाण्डेय

बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में किनारे पर खराब खड़े एक ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि बस में सवार बस चालक सहित अन्य 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी राठ में चल रहा है। घटना हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 128 प्वाइंट के पास की है जहां तड़के सुबह लगभग 6:00 बजे एक्सप्रेस-वे के किनारे खराब खड़े ट्रक में हिमाचल प्रदेश की श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस पीछे से जा घुसी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ,अन्य 11 घायल हो गए. सभी श्रद्धालुओं को यूपीडा एवं स्थानीय एंबुलेंस की मदद से राठ सीएचसी भेजा गया,जहां स्थानीय डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज सीएचसी राठ में चल रहा है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ मेला से वापस अपने घर जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।