Home Uncategorized मंदिर परिसर से चोरी करने का प्लान बनाते 08 आरोपी गिरफ्तार

मंदिर परिसर से चोरी करने का प्लान बनाते 08 आरोपी गिरफ्तार

0

पुलिस को चकमा देकर एक अन्य आरोपी मौक़े से हुआ फरार

घटना को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार हुए आरोपियों से बरामद की गई कार, मोबाईल सहित खुदाई करने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री

महोबकंठ/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लिलवा स्थित मंदिर परिसर में खुदाई कर गड़ा धन निकालने की योजना बनाते समय 08 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। मंदिर परिसर में चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार हुए आरोपी सीमावर्ती छतरपुर जिले सहित महोबा जनपद के निवासी हैं। महोबकंठ थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लिलवा स्थित माता जी के मंदिर के पास मंदिर परिसर में खुदाई कर गड़ा धन निकालने की योजना बनाते समय पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जबकि पुलिस को चकमा देकर एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त किए जाने वाले दो फावड़ा,दो तसला,चार टॉर्च,फूल माला,अगरबत्ती,दो बंडल श्याम बीड़ी, माचिस,पांच मोमबत्ती, इत्र की सीसी,एक नारियल,08 मोबाइल फोन एवं एक सफेद रंग की एस्प्रेसो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-95-एस-9683 को बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जनपद एवं महोबकंठ थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जिनमें थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम कोहनियां निवासी अनवर खान,लोहारगांव निवासी दीपेंद्र राजपूत,ग्राम कोहनियां निवासी संतोष अहिरवार एवं छतरपुर जनपद के सिविल लाइन थाना व कस्बा क्षेत्र के डेरी रोड वार्ड नम्बर-20 निवासी इलियास खान,सिटी कोतवाली क्षेत्र के बसारी दरवाजा वार्ड नंबर 16 निवासी अनवर हुसैन एवं हरपालपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सरसेड निवासी हरी सिंह अहिरवार एवं बूठे अहिरवार और राजकुमार अहिरवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि पुलिस को चकमा देकर महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारगांव निवासी हृदेश राजपूत पुत्र कुंवर लाल फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने फिलहाल सभी आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version