अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर उठाई निर्माण कार्य पूरा कराने की माँग
कुलपहाड़/महोबा
नगर के स्टेशन रोड से मुढ़ारी की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराए जाने से लोगों में अब काफी नाराजगी बढ़ने लगी है। बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर अविलंब सड़क का निर्माण पूर्ण कराए जाने की मांग रखी है।
बताते चलें कि नगर के रेलवे स्टेशन से होते हुए मुढ़ारी रोड तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य करीब एक वर्ष पूर्व प्रारंभ कराया गया था। जिसमें मिट्टी व स्टोन डस्ट का मिक्सर डालकर छोड़ दिया गया है। इस सड़क से दिन रात छोटे बड़े सैकड़ों यात्री वाहनों का निकलना रहता है। जिन्हें मिट्टी एवं धूल के कारण निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की वाहनों के निकलते समय गिट्टी उचककर लगने तथा वाहनों के गिरने से वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। बार एसोसिएशन के महामंत्री अविनाश कुमार, शिवनारायण खरे, गिरीश पटैरिया, संदीप खरे, शरद रावत, कपिल देव आदि अधिवक्ताओं ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि स्टेशन रोड से मुढ़ारी की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। मरीजों को लेकर निकलने में परेशानी होती है। पूर्व में शिकायती पत्र दिया गया था। लेकिन अभी तक सड़क का डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं कराया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से सड़क का डामरीकरण कार्य कराए जाने की मांग रखी है। बताया जाता है कि इसके पूर्व ग्राम मुढारी निवासी इंजीनियर करन सिंह राजपूत ,नगर चेयरमैन एवं ग्रामीणो द्वारा सड़क का डामरीकरण कराये जाने की मांग की जा चुकी है।