Home CRIME NEWS महाकुम्भ में बिछडे बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी कबरई थाना पुलिस

महाकुम्भ में बिछडे बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी कबरई थाना पुलिस

0

हिमाचल प्रदेश व पंजाब में रह रहे परिजनों से संपर्क कर किया बुजुर्गो को किया सुपुर्द

बुजुर्ग को सकुशल पाकर परिवार में लौटी खुशियां

परिजनों ने कबरई थाना पुलिस की प्रशंसा कर किया धन्यवाद ज्ञापित

रिपोर्ट-शेखर नामदेव

कबरई/महोबा
महाकुम्भ स्नान करने परिवार के साथ गए बुजुर्ग के बिछड़कर कबरई पहुँचने और चेकिंग के दौरान क़स्बा के बाँदा तिराहा पर भटकते पाए जाने के बाद सक्रिय पुलिस टीम के पूछने पर अपना नाम रतन चाद पुत्र स्व. दीनानाथ उम्र करीब 80 वर्ष निवासी मोहल्ला ओल्ड मटौर थाना कंगडा राज्य हिमाचल प्रदेश बताया साथ ही बताया कि वह महाकुम्भ में स्नान के लिए अपने परिवार के साथ गया हुआ था,जहां से वह भटक कर रास्ते की जानकारी के अभाव में यहां आ गया है।इस सूचना पर थाना कबरई पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को अपनी अभिरक्षा में थाने लाया गया व उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कर वृद्ध व्यक्ति को उनके परिजनों तक पहुचाने के कार्य में लग गयी। कबरई पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के सम्बन्धित थाने व अन्य स्थानों में संपर्क किया गया,जिसके क्रम में कड़ी मशक्कत के उपरान्त उनके परिजनों को सूचना दी गयी । इसी क्रम में गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति के परिजन थाना कबरई पहुँचे, जिनको उनकी सुपुर्दगी में दिया गया है।  परिजनों द्वारा अपने परिवारीजन को सकुशल मिल जाने पर खुशी जाहिर करते हुए, थाना कबरई सहित जनपदीय पुलिस की प्रशंसा की गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।  

Exit mobile version