बजट पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री
सपा और कांग्रेस पर किए तीखे प्रहार
रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा
केंद्रीय बजट पर चर्चा कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाले और राम सेवकों पर गोलियां चलवाने वालों के परिजन महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। कहा कि महाकुंभ में अमृत स्नान करना चाहिए न की राजनीति करने की डुबकी लगानी चाहिए। सोमवार को मुख्यालय के नगरपालिका के टाउन हाल में केंद्रीय बजट पर चर्चा में महामंडलेश्वर और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बजट को सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी बताया। कहा कि विरासत में मिली राजनीति से कोई ऊंचाई तक नहीं पहुंच सकता है। देश के प्रधानमंत्री ने चाय बेचकर देश की सेवा की है। कांग्रेस के गांधी परिवार ने तीन पीढ़ी तक गरीबों को मकान देने का नारा दिया। पहले दादी ने दिया बाद में पिता ने दिया और भाई बहन ने भी गरीबों को आवास देने का नारा दिया। नारे से गरीबी दूर नहीं होती गरीबों के कल्याण करने से उनकी मदद होती है। कुंभ की व्यवस्थाओं पर कहा कि दूर से व्यवस्था नहीं देखी जा सकती। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि स्नान करें अच्छी बात है मगर राजनैतिक स्नान नहीं करना चाहिए। लोक सभा चुनाव में लोगों को आरक्षण समाप्त करने और संविधान बदलनें का झांसा देकर लोगों को लेकर गुमराह किया मगर अब जनता जागरुक हो चुकी है। लोकसभा के बाद हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और मिल्कीपुर चुनाव में जनता ने जबाव दिया है। महाकुंभ में हुए हादसा का लेकर सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी लगाने वाले और अयोध्या में राम भक्तों पर लाठियां बरसाने वालों के परिजन महाकुंभ की व्यवस्था पर घर बैठे सवाल उठा रहे हैं। सरकार ने गरीबों के लिए आवास, बिजली, गैस, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सुविधाएं देने का काम किया है। 2013 कुंभ को लेकर कहा कि पूर्व में महाकुंभ की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। पूर्व की सरकारों में ग्रामीण क्षेत्रों से पैसेंजर ट्रेन ही यात्रा का साघन थे मगर अब सरकार मेट्रों की सौगात दे रही है। वंदे भारत जैसी हाई स्पीड़ ट्रेनें दौड़ रहीं है। कहा कि वह 40 दिन तक महाकुंभ में रहीं है महाकुंभ की व्यवस्थाएं बेहतर है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी,नगर पालिका महोबा चेयरमैन डॉ संतोष चौरसिया,जिला मंत्री दिपाली तिवारी,मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, रामजी गुप्ता, शिवकिशोर गोस्वामी, शिवकुमार सोनी,मोहन लाल कुशवाहा, संदीप तिवारी,अंकुर शिवहरे,पंकज तिवारी,सुखनाथ सिंह, महेंद्र राजपूत,डॉ कमलेश सक्सेना, मयंक तिवारी, सत्येन्द्र गुप्ता,भागीरथ नगायच सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।