शुरू हुआ फुट ओवरब्रिज के निर्माण का काम
रिपोर्ट-इखलाक अहमद
कुलपहाड़/महोबा
नगर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए अब यात्रियों को रेलवे पटरी क्रास नहीं करना पड़ेगी। लंबे समय से चली आ रही फुट ओवरब्रिज की मांग को समाजसेवी सगीर खान के प्रयास से रेलवे विभाग द्वारा शीघ्र पूरा किया जाने लगा ।
फुट ओवरब्रिज के गाटर चढ़ाने के लिए बांदा झांसी लाइन को दो घंटे के लिए ब्लॉक करना पड़ा। रेलवे ठेकेदार द्वारा क्रेन मशीन की मदद से फुट ओवरब्रिज के गाटर को ऊपर चढ़ा दिया गया है। अब कुछ ही हफ्तों बाद कार्य को पूरा करके यात्रियों का आवागमन इस ओवरब्रिज से चालू हो जाएगा। इस कार्य के लिए उत्तर मध्य रेलवे मंडल झांसी के डीआरयूसीसी सदस्य सगीर खान पहलवान की लोग सराहना कर रहे हैं। जिन्होंने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए डीआरएम को अवगत कराया गया था। और डीआरएम के आदेश पर नियंत्रण कार्यालय से लाइन ब्लॉक करने की सूचना कुलपहाड़ स्टेशन मास्टर को प्राप्त हुईं। स्टेशन मास्टर डीपी मीना ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7:55 बजे से दो घंटे के लिए लाइन को ब्लॉक रखा गया। इस बीच पहले से तैयार खड़ी ठेकेदार की क्रेन मशीन द्वारा फुट ओवरब्रिज के गाटर को ऊपर चढ़ा दिया गया। इस बीच बांदा से झांसी जाने वाली मेमो ट्रेन को बरीपुरा स्टेशन पर खड़ा कर इंतजार करना पड़ा। ओवरब्रिज का कार्य पूरा होते ही सुबह 6:35 बजे आने वाली मेमो ट्रेन को 9:55 बजे कुलपहाड़ स्टेशन से निकाला गया। नगर के समाजसेवियों व यात्रियों की महीनों से चली आ रही मांग को रेलवे विभाग ने पूरा कर दिया है। जिससे लोगों में खुशी देखी जा रही है। अब शीघ्र ही इस ओवरब्रिज से यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। सगीर खान ने बताया कि उनके क्षेत्र की जो भी रेलवे स्टेशनों पर समस्याएं होंगी, उन्हें रेलवे अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा। इसके पूर्व प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सियां एवं रोशनी की व्यवस्था कराई गई थी।