Home Uncategorized शोभायात्रा के समापन के दौरान हुआ था मामूली विवाद नहीं हुआ था...

शोभायात्रा के समापन के दौरान हुआ था मामूली विवाद नहीं हुआ था पथराव : कार्यक्रम संयोजक

0

चल रही खबरों को कार्यक्रम संयोजक और एसडीएम ने बताया निराधार

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
श्रीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भंडरा में संत शिरोमणि रविदास जयंती के दौरान निकाली गई शोभायात्रा के समापन के पहले दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में नया मोड़ सामने आया है। कार्यक्रम संयोजक एवं एसडीएम द्वारा चल रही खबरों को भ्रामक बता खबरों का पूर्णतः खंडन किया गया है। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि समापन के दौरान दो पक्षो में विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेज मेडिकल परीक्षण कराया गया है। कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि गाँव में स्तिथि सामान्य है कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है। श्रीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भंडरा में विगत दिवस संत शिरोमणि रविदास जयंती के दौरान निकाली गई शोभायात्रा समापन के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। शोभा यात्रा समापन के दौरान हुए विवाद की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ गाँव पहुँच मामले को शांत कराया था पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पीड़ित पक्ष के लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई थी। विवाद की घटना को कुछ निजी चैनलों द्वारा पत्थरबाजी की घटना बता प्रसारित किया गया था इसके बाद कार्यक्रम संयोजक एवं उपजिलाधिकारी ने सामने आकर चल रही खबरों का खंडन कर पत्थरबाजी की खबर को पूर्णत निराधार बताया है। कार्यक्रम संयोजक मुन्ना लाल अहिरवार का कहना है कि शोभायात्रा समापन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और मारपीट में घायल हुए पीड़ित पक्ष के लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। हम पुलिस की कार्रवाई से पूर्णता संतुष्ट हैं इस तरीके की खबरें चलाकर बेवजह माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि सही नहीं है उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि शोभायात्रा समापन के पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था इसके बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, और पीड़ित पक्ष के लोगों का मेडिकल परीक्षण करा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गांव में स्थिति पूरी तरह सामान्य है,पत्थरबाजी की खबरें पूरी तरह निराधार हैं,इस तरीके की कोई भी घटना सामने नहीं आई है मैं पत्थरबाजी की खबरों का पूर्णता खंडन करता हूं।

Exit mobile version