शासन से आई कायाकल्प टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

    0

    दवा वितरण कक्ष,लैब,इंजेक्शन रूम का निरीक्षण कर दिए जरुरी दिशानिर्देश

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा। स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को  धरातल पर परखने के लिए शासन से आई कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की हकीकत को परखा। टीम द्वारा अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए गए। बुधवार को लखनऊ से आई कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। डॉ अरुण राजपूत के नेतृत्व में टीम ने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए दवाओं की स्थिति की जानकारी ली। इंजेक्शन रुम के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश देते हुए इंजेक्शन लगाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। कहा कि इंजेक्शन को क्रमबद्ध तरीके से रखा जाए। कर्मचारी ग्लब्स का प्रयोग करें। लैब के निरीक्षण में मशीनों की जानकारी हासिल कर कर्मचारियों से जांच के बारे में जानकारी ली। एल टी संजय पाल,मकसद अहमद, राहुल,दिनेश चौरसिया,सोहिल आदि मौजूद रहे। अस्पताल में अग्नि सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए उपकरणों के चलाने के बारे में जाना। कहा कि अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग हर कर्मचारी को आना चाहिए। संकट के समय यह उपकरण बहुत कारगर साबित होते हैं। परिसर में सफाई व्यवस्था सहित अन्य जानकारियां हासिल की गईं। टीम के निरीक्षण को लेकर कर्मचारी एप्रेन में दिखे। डॉ दिवाकर,हेल्प डेस्क की मैनेजर पूजा,ज्योति आदि मौजूद रहीं। जांच रिपोर्ट टीम शासन को भेजती है।

    Exit mobile version