Home ACCIDENT NEWS सड़क के नीचे मिट्टी का हो रहा कटान,खतरा बढ़ा

सड़क के नीचे मिट्टी का हो रहा कटान,खतरा बढ़ा

0

नागरिकों ने नगर पालिका पर लगाए लापरवाहियों के आरोप

पांच वार्डों के कई मोहल्लों को जोड़ने  वाली सड़क कई दिनों से पड़ी क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा। शहर के शुक्लाना पुरा वार्ड में सड़क के नीचे से मिट्टी का लगातार कटान होने से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सड़क मरम्मत कराने में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भारी वाहन से सड़क क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित होने का खतरा मंडरा रहा है।
               शहर के शुक्लानापुरा वार्ड की सड़क पांच वार्ड जारीगंज, हवेली दरवाजा,कसौरा टोरी,ढपलाना, भीतर कोट,बड़ीहाट आदि को जोड़ती है जो  क्षतिग्रस्त हो रही है। शुक्लानापुरा में इंद्रकांत शुक्ला के मकान के पास सड़क के नीचे मिट्टी का कटान हो रहा है। यहां के निवासी राजेंद्र शुक्ला,कृपाशंकर महेंन्द्र,अशोक कुमार, मनोज आदि का कहना है कि जल निकासी की सुविधा न होने के कारण सड़क के एक हिस्सा से मिट्टी का कटान हो रहा है जिससे सड़क के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका को शिकायती पत्र दिया जा चुका है मगर पालिका के द्वारा समस्या के निस्तारण के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है। लोगों ने एसडीएम सदर शिवध्यान पांडेय से समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है

Exit mobile version