अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार आल्टो कार
तीन श्रद्धालुओं की मौके पर मौत,घायल महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
रिपोर्ट-अफसार अहमद
महोबा
महाकुम्भ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ़्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में घायल एक महिला श्रद्धालु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सरकारी एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने तीन श्रद्धालुओं को परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कानपुर-सागर हाइवे स्थित बरा नाला के पास प्रयागराज से वापस मध्यप्रदेश के भोपाल जा रहे एक महिला सहित चार श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला श्रद्धालु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने तीन श्रद्धालुओं को परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया. जबकि हादसे में घायल महिला श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हिनौती सड़क के रहने वाले नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ उम्र 35 वर्ष,अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल उम्र 35 वर्ष,बरखेड़ी भोपाल निवासी भूरा गुर्जर पुत्र अज्ञात उम्र 35 वर्ष और राजगढ़ जिले के नीमच थानाक्षेत्र के अरनिया निवासी अनूप सिंह की 23 वर्षीय पुत्री पूजा नागर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सभी मृतक आल्टो कार में सवार होकर प्रयागराज से वापस भोपाल जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल में बताया कि तड़के सुबह एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी तत्काल मौके पर पुलिस बल और यातायात टीम को पहुंचाया गया था प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कार चालक को झपकी लगने के चलते कार दूसरे साइड चली गई और ट्रक से टकरा गई हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है सभी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।