Home Uncategorized सड़क दुर्घटना में बाइक सवार राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत

0

तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में मारी टक्कर

कबरई/महोबा
कानपुर-सागर राजमार्ग में रविवार शाम को बाइक से सवार होकर राजमिस्त्री और मजदूर काम पर जा रहे थे। जैसे ही बाइक पचपहरा मोड़ के पास पहुँची तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राजमिस्त्री की मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सुरक्षित जिला अस्पताल में रखवा दिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार मूल रूप से मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जनपद के थाना चंदला के ग्राम मनुरिया और हाल निवासी राजीव नगर कबरई 36 वर्षीय राकेश कुमार विश्वकर्मा और उसके साथ एक अज्ञात मजदूर दोपहर का खाना खाने के बाद बाइक में सवार होकर काम पर जा रहे थे। तभी राजमार्ग स्थित पचपहरा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राकेश की मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के जीजा आशीष ने बताया कि राकेश पेशे से राजमिस्त्री है और वह दोपहर में लंच के बाद वापस काम पर जा रहा था तभी ट्रक की टक्कर से उनकी मौत हो गई और उनके साथ बाइक में बैठा मजदूर बाल-बाल बच गया उसे हल्की चोट आई है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ट्रक और चालक की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version