Home Uncategorized सरकारी राशन दुकान संचालक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

सरकारी राशन दुकान संचालक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

0

खन्ना/महोबा
राशन वितरण करने के बाद दोपहर में भोजन करने के समय राशन वितरण बन्द कर सूने घर में राशन दुकान संचालक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजन खेत से वापस लौटे तो युवक का शव फांसी से लटकता देख हड़कम्प मच गया। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पंच नामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पुरा निवासी धीरेन्द्र यादव 45 वर्ष वर्तमान समय में गांव का कोटेदार था। सुबह से राशन धारकों को राशन वितरण करने के बाद दोपहर में भोजन करने के समय घर गया। उस समय घर में कोई नहीं था । कोटेदार ने कमरे का दरवाजा बंद कर रस्सी से फांसी लगा ली। उस समय परिजन खेत गए हुए थे। खेत से वापस लौटे तो धीरेन्द्र को फाँसी के फंदे से लटकता देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार धीरेन्द्र के मरने का कारण बीमारी डिप्रेशन बताया जा रहा है। जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है। मृतक की पत्नी कल्पना, पुत्री प्रांजली, प्राची, व पुत्र साहिल का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक करीब 20 वर्षो से गांव का कोटा चला रहा था।

Exit mobile version