हिन्दी पत्रकारिता ने 200 साल में स्थापित किए हैं सफलता के कई आयाम: जेपी अनुरागी

    0

    हिन्दी पत्रकारिता ने 200 साल में स्थापित किए हैं सफलता के कई आयाम: जेपी अनुरागी

    हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित किया गया भव्य कायर्क्रम


    महोबा। हिन्दी पत्रकारिता दिवस हर वर्ष 30 मई को मनाया जाता है। इसी क्रम में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब व जिला प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक गेस्ट हाउस में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कायर्क्रम आयोजित किया गया। कायर्क्रम की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार देवी प्रसाद गुप्ता ने की तथा अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी,मनोज तिवारी,डाॅ. वीरेन्द्र कुमार निर्झर,बीके तिवारी आदि रहे। कायर्क्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने कहा कि यह दिन हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत की स्मृति में मनाया जाता है, जब 1826 में पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता से पहला हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मातर्ण्ड प्रकाशित किया था। यह दिन न केवल हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास को याद करने का अवसर है, बल्कि आज के पत्रकारों को उनकी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। उदन्त मातर्ण्ड का अथर् होता है “उगता हुआ सूर्य “। उस समय यह एक साप्ताहिक पत्र था, जो हर मंगलवार को प्रकाशित होता था। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने अपनी मातृभाषा में आम जनता तक जानकारी पहुंचाने का साहसी प्रयास किया,जबकि उस दौर में अंग्रेज़ी और फारसी भाषा का ही बोलबाला था। दुभार्ग्यवश,आर्थिक तंगी और सरकारी उपेक्षा के कारण यह अख़बार केवल 79 अंक ही प्रकाशित कर सका। हिन्दी पत्रकारिता ने भारत में स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सामाजिक सुधारों तक कई आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोकमान्य तिलक, गणेश शंकर विद्यार्थी,महात्मा गांधी जैसे नेताओं ने पत्रकारिता के माध्यम से जनता को जागरूक किया और अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ आवाज़ उठाई। हिन्दी पत्रकारिता ने आम जनमानस को जोड़ने और सशक्त बनाने का कार्य किया। इस मौके पर जिला प्रेस क्लब रजि0 के अध्यक्ष एच.के. पोद्दार,अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष वहीद अहमद,शांतनु सोनी,अफसार अहमद, शेखर नामदेव,शहबाज राईन,जावेद बागवान,विष्णु गुप्ता,इलियास अहमद, रामगोपाल सोनी,राकेश अग्रवाल,शफीक अहमद,ए.केेे. त्रिपाठी, शकील,अनिल शुक्ला, आमिल उद्दीन,सैय्यद तामीर उद्दीन, हरी सिंह वर्मा,सलमान खान,संतोष कौशिक, अभिषेक यादव, देवेन्द्र त्रिपाठी, अभिनय सिंह चंदेल, अजय व्यास अज्जू,जयप्रकाश द्विवेदी,रविन्द्र मिश्रा,शहबाज राईन, अनूप सिंह,विजय तिवारी, इफ़्तेख़ार उर्फ़ रिंकू खान, हम्माद अहमद, आकिब खान, मुहम्मद सरफराज,अखिलेश सोनी, कुलदीप शर्मा,राहुल विश्वकर्मा,अनिल बाबू सेन,विनय पटैरिया,सीता पाल,कृपा शंकर साहू,रामेन्द्र सिँह,बी,डी,बंसल, बिहारीलाल गाडगे सहित जिले भर के सैकड़ों पत्रकार एवं नगर के समाजसेवी व गणमान्य नागरिक व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

    वतर्मान परिदृश्य में हिन्दी पत्रकारिता

    आज हिन्दी पत्रकारिता ने एक लंबा सफर तय किया है। प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक,हिन्दी पत्रकारिता ने न केवल तकनीक के साथ खुद को ढाला है, बल्कि हिन्दी भाषा को भी विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। लेकिन साथ ही यह भी ज़रूरी है कि पत्रकारिता की निष्पक्षता,सत्यता और जनहित को बनाया रखा जाए।

    चुनौतियाँ और संभावनाएँ

    आज के दौर में “टीआरपी“, “ब्रेकिंग न्यूज़“ और “सेंसेशनलिज़्म“ की होड़ ने पत्रकारिता की गरिमा को कहीं-कहीं प्रभावित किया है। पत्रकारों पर दबाव, निष्पक्षता की कमी और फेक न्यूज़ जैसे मुद्दे सामने आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद, जागरूक और जिम्मेदार पत्रकारिता की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। हिन्दी पत्रकारिता दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि यह उस विचार और संकल्प का प्रतीक है जो पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बनाता है। यह दिन हमें सच्ची,निर्भीक और जनसेवा पर आधारित पत्रकारिता की प्रेरणा देता है। हमें चाहिए कि हम हिन्दी पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखें और इसके मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएँ।

    चार पत्रकारों सहित अन्य लोगों किया गया सम्मानित

    प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिले के पत्रकारों को सम्मानित किया गया है। गोपाल भाई स्मृति सम्मान से इंडिया टीवी न्यूज चैनल के मंडल ब्यूरो पंकज द्विवेदी बांदा को सम्मानित किया गया,भगवत नारायण स्मृति सम्मान दैनिक हिंदुस्तान के महोबा जनपद ब्यूरो कैलाश तिवारी को दिया गया,सतीश चन्द्र सक्सेना स्मृति पत्रकारिता सम्मान लोक भारती समाचार पत्र से चरखारी प्रतिनिधि मुहम्मद सरफराज को दिया गया है एवं रामसहाँय गोस्वामी स्मृति सम्मान भारत समाचार न्यूज चैनल के महोबा से जिला संवाददाता विष्णु गुप्ता को दिया गया है। इसी प्रकार महोबा गौरव सम्मान कमल रैकवार को दिया गया है जो बेजुबान, बेसहारा जीवों के लिये कार्य करते हैं, विंध्यरत्न सम्मान डाॅ. वीरेन्द्र कुमार निरझर को दिया गया है, इसी प्रकार यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करने वाले चरखारी निवासी छात्र अभय प्रताप को महोबा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।इसी प्रकार, यूपी बोर्ड परीक्षा में 11वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आलोक राजपूत को भी सम्मानित किया गया है, लगन लक्षकार को जूडो में अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर जिले की पहचान बनाने पर महोबा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।

    Exit mobile version