Home Uncategorized हृदयघात से महोबकंठ थानाक्षेत्र की सौरा पुलिस चौकी इंचार्ज का निधन

हृदयघात से महोबकंठ थानाक्षेत्र की सौरा पुलिस चौकी इंचार्ज का निधन

0

महोबा
जनपद के थाना महोबकंठ क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस चौकी सौरा प्रभारी के रूप में तैनात उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र तिवारी निवासी जनपद भदोही की अचानक तबियत खराब होने पर उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल एवं पुलिस परिवार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आरक्षी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा मौन धारण कर सलामी देकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी एवं पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान सहित सशस्त्र गार्द के साथ उनके गृह जनपद भदोही भेजा गया । उपनिरीक्षक की असमय मृत्यु से समस्त पुलिस परिवार गमगीन है, दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजनों से वार्ता कर शोक संवेदना व्यक्ति की गई है एवं परिजनों को पुलिस परिवार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह,क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़,  हर्षिता गंगवार,क्षेत्राधिकारी नगर,दीपक दुबे,पीआरओ अरविन्द सिंह गौर सहित महोबा पुलिस परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजन/प्रियजन मौजूद रहे।

Exit mobile version