आक्रोशित यात्री रेलवे की संपत्ति को पहुंचा रहे नुकसान
महाकुम्भ स्नान के लिए गांव-गांव से निकल रहा भक्तों का जत्था
रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा
महाकुंभ के लिए आस्थावानों का जज्बा कम नहीं हो रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ जुट रही है। स्टेशन पर बोगी का दरवाजा बंद होने पर यात्री तोड़फोड़ कर रेलवे की संपत्ति को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। गांव-गांव से प्रयागराज के लिए भक्तों का जत्था निकल रहा है। महाकुंभ में अमृत स्नान के पुण्य लाभ कमाने के लिए भक्त परिजनों के साथ प्रयागराज के लिए कूच कर रहे हैं। निजी वाहनों के साथ ट्रेनों से भक्त यात्रा कर रहे हैं। रेलवे के द्वारा मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया जा रहा है मगर इसके बाद भी ट्रेनों में यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है। सोमवार को मेला स्पेशल ट्रेन महोबा स्टेशन पहुंची तो ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई। ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रेन में सवार यात्रियों ने बोगी का गेट नहीं खोला जिससे कई यात्री ट्रेन में सवार होने से वंचित रह गए। ट्रेन में सवार न होने से आग बबूला यात्रियों ने तोड़फोड़ की। विजगत तीन दिनों से यात्री ट्रेनों में सवार होने से वंचित हो रहे हैं।