Home Uncategorized मंडलायुक्त तक गूंजा पालिका बोर्ड की नियमित बैठक न होने का मुद्दा

मंडलायुक्त तक गूंजा पालिका बोर्ड की नियमित बैठक न होने का मुद्दा

0

कमिश्नर ने अधिशाषी अधिकारी को किया तलब

बोर्ड की कार्रवाही पंजिका सहित अन्य अभिलेख किए तलब

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा नगर पालिका में बोर्ड की बैठकों के नियमित न होने का मुद्दा आयुक्त तक पहुंच गया है। सभासदों ने आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बोर्ड की बैठकों के संचालन में लापरवाही बरत नगर पालिका अधिनियम की अवहेलना की जा रही है। 21 माह में पालिका की मात्र 6 बैठक हो सकी हैं। मंडलायुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अधिकारी को तलब किया है।
 नगर पालिका के सभासद नियमित बोर्ड बैठक न होने की शिकायत विगत दो माह से कर रहे हैं। सभासदों ने चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 21 माह के कार्यकाल में नगर पालिका के द्वारा मात्र 6 बोर्ड की बैठकें आयोजित की गई। नियमित बैठक आयोजित न होने से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। बोर्ड की बैठक के बाद पारित प्रस्तावों की सूची गोपनीय रखी जाती है। नगर पालिका सहित कलेक्ट्रेट में सूची चस्पा कराने के नियमों की अवहेलना की जा रही है। नगर पालिका अधिनियम में प्रावधान है कि बैठक में पारित प्रस्तावों की सूची दस दिन के अंदर प्राधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट तक भेजी जानी चाहिए लेकिन पालिका के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अधिकारी को मासिक बोर्ड बैठक कार्यवाही की पंजिका, सफाई कर्मचारियों की सूची,आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली धनराशि का विवरण,प्रकाश व्यवस्था और सफाई में व्यय धनराशि का लेखा जोखा लेकर 18 फरवरी को कार्यालय में तलब किया है। मंडलायुक्त की सख्ती से पालिका में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version