रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़
चरखारी/महोबा
थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मझोंल में अज्ञात चोरों द्वारा तीन पशुपालकों के घरों में सेंधमारी करते हुए 42 बकरियां चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मझोल निवासी बब्बू कुशवाहा पुत्र गबरू के मकान से 22 बकरियां,धनीराम एवं भईयालाल पुत्रगण छाहूलाल के मकान से 20 बकरियां विगत रात्रि अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने बताया कि वह अपने घरों की छतों पर सो रहे थे कि अज्ञात चोरों ने घरों के पशुबाड़ा में बने कमरे मे सेंधमारी करते हुए बकरियों की चोरी कर ली है। बकरियों की हुई चोरी से गांव के पशुपालकों मे दहशत व्याप्त है।